श्रीनगर से चोरी की बाइक पर लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी मैकेनिक गिरफ्तार

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के श्रीकोट इलाके से बाइक चोरी करने के साथ-साथ उस पर एक स्थानीय युवती को भगाकर ले जाने वाला मेरठ का मोटर मैकैनिक मुजाहिद अली को श्रीनगर पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से चोरी की बाइक और गुमशुदा लड़की बरामद कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है। जबकि आरोपी युवक पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 14 जुलाई को घसिया महादेव निवासी मुकेश रावत द्वारा श्रीनगर कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि 13 जुलाई की रात को किसी ने उनकी बाइक चोरी कर दी। उसी दिन श्रीकोट निवासी एक अन्य व्यक्ति ने भी कोतवाली में आकर अपनी 20 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा उक्त एरिया में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमे एक युवक रात को बाइक में बैठाकर लड़की को ले जाते हुए देखा गया। छानबीन में पता चला कि युवक द्वारा घसिया महादेव से मुकेश रावत की बाइक चोरी की गई। जबकि युवती श्रीकोट से उठायी।

उक्त मामले में एसएसपी पौड़ी यशवंत चौहान के निर्देश पर डिप्टी एसपी मनीषा जोशी एवं सीओ एसडी नौटियाल के निर्देशन में अभियुक्त की जांच पड़ताल के लिए युवक के पते के साथ ही हरिद्वार,रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली आदि स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके बाद पुलिस में आरोपी युवक को कल शाम को श्रीयंत्र टापू श्रीनगर के पास गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी। और युवती को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

अभियुक्त मुजाहिद अली पुत्र शाहिद अली निवासी जाकिर कालोनी लिसाड़ी, गेट मेरठ यूपी का रहने वाला है। और श्रीकोट क्षेत्र में मैकेनिक का काम करता है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मैंने उक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 13.07.2022 की रात्रि मे घसिया महादेव श्रीनगर के पास से चोरी की थी। जिसमें मेरे द्वारा उसी दिन रात्रि में ही गुमशुदा गुड़िया काल्पनिक नाम जो कि श्रीकोट श्रीनगर की रहने वाली है को उक्त मोटरसाइकिल से भागा कर अपने साथ ले गया था। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान, एसआई अजय कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, चन्द्रभान, हरीश, राजेन्द्र आदि शामिल थे।