cyber thag arrested

Kotdwar News: कोटद्वार पुलिस ने 9 लाख 80 हजार की साइबर ठगी करने वाले ठग को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। यह ठग टोल फ्री नंबर सर्च करने वाले आमजन को फर्जी टोल फ्री नंबर से अपने झांसे में लेकर, धोखाधड़ी कर मोटी रकम ऐंठ लेता था।

पुलिस के मुताबिक कोटद्वार के ​शिब्बूनगर निवासी मातबर सिंह ने बीते मार्च माह में कोतवाली कोटद्वार में लिखित ​शिकायत दी ​थी, जिसमें बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ टोल फ्री नंबर पर कॉल कर खाते का बैलेंस चेक करने का झांसा दिया। जिस पर पीड़ित मातबर सिंह ने ठग को खाते की जानकारी दे दी। देखते ही देखते साइबर ठग ने उनके खाते से 9 लाख 80 हजार की रकम उड़ा ली।

शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नदीम पुत्र मौ. जमाल को 26 जून को भैसामऊ क्रोसिंग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार प्रयासरत है।

ठग ऐसे बनाता था लोगों को शिकार:

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गूगल क्रोम में फ्रॉड टोल फ्री नंबरों को फ्लैस करवाते हैं, जो भी व्यक्ति इन नंबरों पर कॉल करता है, तो साइबर ठग उन लोगों को ठगी का ​शिकार बनाते हैं। साथ ही उन लोगों को फर्जी लिंक भेजकर उनके बैंक खातों की सारी डिटेल खुद ही ट्रेस होने लगती है। इसके बाद ठग आसानी से बैंक खातों से पूरी धनरा​शि उड़ा लेते हैं।

अभियुक्त नदीम पुत्र जमाल निवासी चक नवादा थाना जिला समस्तीपुर (बिहार) उम्र 36 वर्ष है। आरोपी को दबोचने वाले पुलिस दल में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिंह साईबर सैल कोटद्वार शामिल थे।