पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी में मेजोन मार्ट नाम से शॉपिंग मॉल खोलने के नाम पर स्थानीय व्यापारी से लाखों रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को पौड़ी पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामला बीते अप्रैल माह का है।
पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 26 अप्रैल को पैठाणी थाना क्षेत्र के डांग गांव निवासी राजेन्द्र सिंह रौथाण ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने कहा कि बॉबी चौधरी, हरेन्द्र व संदीप ने मिलकर पैठाणी में मेजोन मार्ट (शॉपिंग मॉल) खोलने के नाम पर उनसे 8।47 लाख की धोखाधड़ी की। पुलिस के मुताबिक ये लोग एक सुपर स्टोर खोलने को नाम पर बीते साल यानी अक्टूबर 2022 में पैठाणी आए, जहां उन्होंने मे-जोन मार्ट नाम से एक स्टोर खोलने के लिए राजेंद्र रौथाण को निशाना बनाया। ठगों ने योजना के तहत पहले तो राजेंद्र सिंह को शानदार स्टोर खोलने का झांसा दिया। इसके बाद किश्तों में पैसे लेना शुरू कर दिया और फरार हो गए। काफी दिन बीत जाने के बाद जब स्टोर के नाम पर कुछ नहीं किया गया तो पीड़ित ने पैठाणी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर ठगों की धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सर्विलांस की मदद से गिरोह के मास्टर माइंड बॉबी चौधरी उर्फ एजाज पुत्र मो। इलियाज को हैदराबाद तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी सिन्द्धावली गांव, कंकरखेड़ा, मेरठ का रहने वाला है। जबकि गिरोह में हरेन्द्र व संदीप अभी फरार हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में एसओ पैठाणी वीरेंद्र रमोला, एसएसआई अरविन्द कुमार, सिपाही बृज मोहन, सुरजीत सिंह व धनंजय पंत शामिल रहे।