police-arrest-two kidnapersl-from-srinagargarhwal-kirti-nagar

श्रीनगर गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल पुलिस ने कीर्तिनगर से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को नजीबाबाद से ढूंढ निकाला। कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ छेडखानी करने, धर्मपरिवर्तन करने और घर से भगाने के आरोप में तीन युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।

कीर्तिनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार (28 अक्टूबर) की शाम को ग्राम जाखणी थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी एक महिला ने कोतवाली में अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ छेडख़ानी करने और धर्म परिवर्तन के आरोप में सलमान उर्फ इशान पुत्र अमीरुद्दीन तथा शान मलिक के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज जांच शुरू की। इसीबीच 4-5 घंटे बाद रात करीब 11:50 मिनट पर नाबालिग किशोरी की मां ने बेटी के घर से गायब होने की सूचना मौखिक रूप पुलिस प्रशासन को दी।

जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुष अग्रवाल, SSP टिहरी गढ़वाल, के आदेशानुसार पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों के द्वारा संदिग्ध अभियुक्त की कॉल डिटेल व CCTV फुटेज का विश्लेशण किया गया, तथा टीमों को अभियुक्त के मूल पते पर रवाना किया

पुलिस के अथक प्रयास करने के उपरान्त महज 12 घंटे में  नाबालिग अपहर्ता को मोजमपुर तुलसी उर्प गढ़ी थाना नजीबाबीद उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। तथा अपहर्ता से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त सलमान एवं प्रकाश में आये शान मलिक को नजीबाबाद उत्तर प्रदेश से उसके मसकन से शाम 6:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

साथ ही अभियुक्तों से पूछताछ, में  ज्ञात हुआ कि एक स्थानीय ब्यक्ति राकेश भट्ट भी उक्त अपराध में संलिप्त है । तथा इसी के द्वारा पीड़िता को घर से बुलाया गया तथा अपहर्ता को अभियुक्त सलमान के साथ भगाने में षड़यत्र कारित किया गया। एक और पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त राकेश भट्ट को जाखणी कीर्तिनगर से गिरफ्तार गिया गया।

यह भी पढ़ें

नाबालिग किशोरी को लव जिहाद में फँसाने के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का कड़ा रुख