देहरादून : उत्तराखंड की धामी सरकार ने बुधवार को एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े तीन पुराने चेहरे अब धामी की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से कार्मिक व सतर्कता विभाग के साथ ही अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उनकी जगह अब कुमाऊं के कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी को सीएम के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अरुणेंद्र सिंह चौहान से भी मुख्यमंत्री के अपर सचिव का जिम्मा वापस लिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री बनने के साथ ही धामी ने बड़ा फेरबदल कर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की छुट्टी करते हुए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे डॉ. एसएस संधू को सौंप दी थी। उसके बाद आज मुख्यमंत्री कार्यालय से दो और पुराने अधिकारी हटा दिए गए। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से कार्मिक व सतर्कता जैसा अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग हटाया गया है, राधा रतूड़ी को उत्तराखड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल), उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

दूसरा बड़ा बदलाव कुमाऊं मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी को वापस सचिवालय लाकर किया गया है। शासन में लंबे समय तक महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालते रहे ह्यांकी को कार्मिक व सतर्कता सचिव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही उन्हें मुख्य सचिव का स्टाफ अफसर भी नियुक्त किया गया है। कुमाऊं मंडलायुक्त के साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त जिम्मा उनसे वापस लिया गया है। इसके अलावा तीरथ टीम का हिस्सा रहे अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान अब मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव नहीं रहेंगे। उनसे यह पदभार लिया गया है। उनके शेष सभी पदभार यथावत रखे गए हैं।