श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों सहित विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयो में स्नातक स्तर पर प्रेवश प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो जायेगी। जबकि स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर 15 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। विश्वविद्यालय इस बार 25 जुलाई से अपने वर्ष 2024 -25 के नए शैक्षणिक सत्र का आगाज करने जा रहा है.
गढवाल विश्वविद्यालय के अधिश्ठाता छात्र कल्याण प्रो एमएस नेगी ने बताया कि इस षैक्षणिक सत्र में दो स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी। स्नातक स्तर पर सीयूईटी के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। जिसके परिणाम 30 जून तक आने की सम्भावना है। इसके तत्काल बाद छात्र छात्राओं को 1 जुलाई से प्रवेश के लिए पंजीकरण कराना होगी। उन्होंने कहा कि प्रोस्पेक्टस में साफ उल्लेख है कि सीयूईटी का रिजल्ट आने के 10 दिन के अंदर छात्रों को यूजी में प्रवेश हेतु पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना होगा। विश्वविद्यालय के तीनो परिसर में समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्रों को प्रवेश हेतु पंजीकरण कराना होगा। साथ ही विश्वविद्यालय से संबद्व सभी काॅलेज से समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराकर प्रवेश लिया जा सकता है।
प्रो एमएस नेगी ने कहा कि स्नाकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह मे प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। पीजी कक्षाओं में जितने भी कोर्सेज है प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उसमें प्रवेश होगें। लगभग 15 जुलाई से पीजी कक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रकिया शुरू कर 25 जुलाई से षैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जायेगा। विश्वविद्यालय जल्द अपनी बेवसाइड में प्रवेश हेतु नोटिस डाल देगा जिसमें सभी जरूरी सूचनाएं भी होगी। फिर प्रवेश कमेटी मेरिट के आधार पर छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करेगी।