corona-case-in-uttarakhand

देहरादून: कोरोना संक्रमण के लिहाज से रविवार का दिन उत्तराखंड के लिए राहत भरा रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण का एक भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। उत्तराखंड में अब तक मिले कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है। जिनमे से अकेले 20 मरीज राजधानी देहरादून से हैं। इसी वजह से देहरादून को पहले ही रेड जोन घोषित किया जा चुका है। देहरादून के अलावा राज्य के दो अन्य जिलों  नैनीताल और हरिद्वार में क्रमशः 09 और 07 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद अब इन दो जिलों को भी रेड जोन घोषित कर दिया गया है। कुल मिलाकर राज्य के 80 फीसदी कोरोना संक्रमित मामले इन तीन जिलों से ही हैं। वहीं  ऊधमिसंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। जबकि बाकी 07 जिले जिनमे कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है वे सभी ग्रीन जोन में शामिल हैं।

राज्य में जिलेवार कोरोना संक्रमितों की स्थिति

क्र. संख्याजिलाकोरोना संक्रमितठीक हो चुके
1देहरादून209
2नैनीताल9
3हरिद्वार7
4उधमसिंह नगर4
5अल्मोड़ा11
6पौड़ी11
7टिहरी0
8चमोली0
9उत्तरकाशी0
10रुद्रप्रयाग0
11बागेश्वर0
12पिथोरागढ़0
13चम्पावत0
4211