satpuli-police-caught-illic

सतपुली : कोटद्वार से पुलिस बैरियर तोडती हुई आ रही एक बिना नंबर की सफ़ेद ब्रीज़ा कार के दुगड्डा और गुमखाल में भी बैरियर तोड़ते  हुए भागने पर सतपुली पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही सतपुली चौराहे पर पुलिस बैरियर लगाये गए। पुलिस बैरियर देखते ही कार चालक ने और तेजी से वाहन चलाकर बैरियर पर नियुक्त कांस्टेबल शूरवीर सिंह को जोरदार टक्कर मार दी जिससे पुलिस कर्मी चोटिल हो गया तथा बैरियर भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा तेजी से वाहन चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

थाना सतपुली के अन्तर्गत कोटद्वार पौडी मार्ग 534 पर सतपुली में चैकिंग के दौरान सुबह लगभग 10.30 बजे हरियाणा गुडगांव से आ रही ब्रीजा गाड़ी से पन्द्रह पेटी अवैध हरियाणा शराब पकड़ी गयी।

थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि समीर पुत्र सुमेर खान, हाल निवास गुड़गांव व मूल निवासी अलवर राजस्थान और रमीज पुत्र इस्लामुद्दीन, निवासी अलवर राजस्थान गुडगांव से सुबह लगभग 10.30 बजे सफेद रंग की बिना नम्बर की ब्रीजा गाड़ी जिसमे टेम्परेरी नम्बर 02 T 2020/19134 पडा है के अन्दर में सुबह 10.30 बजे 15 पेटी हरियाणा शराब पकड़ी गई। जिनका 307 पीडीपीपी एक्ट व आबकारी अधिनियम एक्ट 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसआई कैलाश सेमवाल, कांस्टेबल सूरवीर, कुलदीप, प्रकाश के द्वारा अभियुक्तों को पकड़ा गया।satpuli-police-caught-illic

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है की ये मामला सुबह 8 बजे का है और जिस प्रकार पुलिस द्वारा कार के आने से पहले ही बैरिकेटिंग लगा दिया था और कार सवार द्वारा बैरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश की गई पर बेरिकेटिंग में कार के टायर फंसने के कारण पकड़ में आये वरना वो कार लेकर यहाँ से भी फरार हो जाते| न्यूज़ लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कागजी कार्यवाही की जा रही थी|

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता –

  1. शमीर पुत्र सुमीर खान निवासी हाउस नम्बर 06, गली नम्बर 06, बजरंग धाम, शीतला मंदिर कॉलोनी, थाना सेक्टर 05, जिला गुडगांव (हरियाणा)।
  2. रमीज पुत्र सल्लामुद्दीन निवासी ग्राम तलारपुर, पो0ओ0 पालपुर, थाना शेखपुर अहीर, जिला अलबर (राजस्थान)।

बरामद माल –

  1. 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत 81,000 रूपये लगभग)
  2. BREZZA CAR- AF (सफेद रंग)

पंजीकृत अभियोग –

  1. मु0अ0सं0- 200/2020, धारा- 279/336/427 भादवि कोटद्वार
  2. मु0अ0सं0- 05/2020, धारा- 307भादवि/60 (1)/72 आबकारी अधिनियम व 2/3 लोक संपति निवारण अधिनियम।

पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल
  2. कान्स0 301 ना0पु0 शुरवीर सिंह
  3. कान्स0 131 ना0पु0 कुलदीप सिंह
  4. कान्स0 208 ना0पु0 प्रकाश चन्द्र