accident-tota-ghati

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के साथ सड़क के ऊपर से चट्टानों से बड़े-बड़े बोल्डर गिरे की घटनायें सामने आ रही हैं। पहली घटना नैनीताल से हैं। जहाँ मंगलवार को जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग पर ऊपर पहाड़ी से एक विशाल बोल्डर सड़क पर चल रही कार के ऊपर आ गिरा। बोल्डर की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुरुग्राम निवासी 55 वर्षीय हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार बुरी तरह घायल हो गईं। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।accident-nainital

देवप्रयाग : तोता घाटी में स्विफट कार पर गिरा बोल्डर

वहीँ आज दूसरी घटना ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग से आ रही है। बद्रीनाथ हाइवे पर ऋषिकेश तोता घाटी व सौड़पानी के बीच स्विफट कार पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने पर वाहन में 3 व्यक्ति में से 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि देहरादून से श्रीनगर की और जा रही स्विफ्ट कार पर बुधवार दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर तोता घाटी व सौड़पानी के बीच पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। कार में सवार तीन लोगो में से पिछली सीट पर बैठे नरेन्द्र डिग्री कालेज में कार्यरत प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल को गंभीर चोट आयी है जिन्हें 108 के माध्यम से उपचार के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेज दिया गया है। बाकी आगे बैठे दोनों लोगो को कोई चोट नही आयी है।