चमोली: उत्तराखंड के खुबसूरत पर्यटक स्थल औली में बिज़नेस टाइकून गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी धूम धाम से संपन्न हो गई। परन्तु के शाही शादी समारोह के बाद वहां जमा सैकड़ों क्विनटल कूड़ा उठाने में नगर पालिका को पसीने छूट रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की खुबसूरत डेस्टिनेशन औली में 18 से 22 जून तक बिज़नेस मैन अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता के बेटों की शादी के लिए भव्य शादी समारोह आयोजित किया गया था। शादी के दौरान औली में हुए कूड़े के निस्तारण का कार्य नगर पालिका जोशीमठ को सौंपा गया।

अब तक यहाँ से करीब 275 क्विंटल कूड़े का निस्तारण ट्रकों के जरिए किया जा चुका है। कूड़ा हटाने का काम 30 जून तक चलेगा। इसके लिए गुप्ता बंधुओं की ओर से नगर पालिका के खाते में मंगलवार को पांच लाख रुपये जमा करवाए गए। जबकि 54 हजार रुपये इससे पूर्व में जमा किए गए थे। 30 जून तक कूड़ा हटाने के बाद इस पर आए खर्चे का आकलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

औली में 200 करोड़ की शाही शादी: पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई गुप्ता बंधुओं के दूसरे बेटे की शादी