Cloud burst in tehri : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में कल देर रात बादल फटने की घटना से हुई तबाही के बाद अब टिहरी में भी बादल फटने की घटना सामने आई है। टिहरी गढ़वाल के भीलान्गना में बादल फटने से करीब आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज तड़के तेज आवाज के साथ अतिवृष्टि हुई। गनीमत रही कि आवाज सुनकर सभी लोग नींद से जग गए और घरों से बाहर भाग गए। जिससे कई लोगों की जान बच गई। घटना तड़के चार बजे की बताई जा रही है। सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ घर मलबे में दबे हैं। नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
यह भी पढ़े: