Agniveer Recruitment: उत्तराखंड में आज कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन भर्ती में आए चमोली के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान युवाओं में खासा जोश देखने को मिला। गौरतलब है कि बीते 17 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया था। तभी से पुलिस प्रशासन के साथ सेना से जुड़े अधिकारियों ने अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर दी थी।
शुक्रवार सुबह कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन चमोली के हजारों युवाओं ने भाग किया। इस दौरान युवाओं ने फिजिकल यानी शारीरिक मापदंड में अपना दमखम दिखाया। सेना की ओर से निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवा शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए जाएंगे। सेना के विशेषज्ञ शारीरिक दक्षता और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच करेंगे। इसके बाद युवकों का मेडिकल और लिखित परीक्षा होगी।
हालांकि कुछ युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का आरोप भी लगाया है। युवाओं का आरोप है कि एक बार में 300 अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है। जिसमें से केवल 8 से 10 अभ्यर्थी को ही लिया जा रहा है। इसके अलावा भर्ती मानक की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर रखी गई थी, जबकि 165 सेंटीमीटर से ज्यादा हाइट वालों को ही भर्ती में ले रहे हैं। उनका कहना है कि अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए वो बड़ी आशा लेकर आए थे, लेकिन यहां पर उन्हें निराशा मिली है।
कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली में पहले दिन चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नंदप्रयाग, आदिबद्री तहसील क्षेत्र के 4944 युवाओं ने भाग लिया। जिले की विभिन्न तहसीलों के 9306 अभ्यर्थियों ने रैली के लिए आवेदन किया था।
बता दें कि उत्तराखंड से 1,08,000 युवाओं ने अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण करवाया है। जबकि, कोटद्वार में 7 जिलों की अग्निवीर भर्ती होनी है, जिसमें 63,000 पंजीकृत युवा भाग लेंगे।
अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम
- 19 अगस्त को चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबद्री तहसील के युवाओं की भर्ती प्रतियोगिता हई।
- 20 अगस्त को चमोली जिले के थराली, गैरसैंण, जिलासू और नंदप्रयाग तहसील जबकि उत्तरकाशी जिले की राजगढ़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
- 21 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला और रुद्रप्रयाग जिले के मोरी, ऊखीमठ और वसुकेदार तहसीलों की भर्ती होगी।
- 22 अगस्त को रुद्रप्रयाग जिले की जखोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील की भर्ती होगी।
- 23 अगस्त को पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल और पौड़ी तहसील की भर्ती होगी।
- 24 अगस्त को पौड़ी जिले के सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल और चाकीसैंण तहसील की भर्ती होगी।
- 25 अगस्त को पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील और टिहरी जिले की नरेंद्रनगर, घनसाली और प्रतापनगर तहसील की भर्ती होगी।
- 26 अगस्त को टिहरी जिले की धनोल्टी, देवप्रयाग, टिहरी, कीर्तिनगर, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग और पावकीदेवी तहसील की भर्ती होगी।
- 27 अगस्त को टिहरी जिले की बालगंगा और देहरादून जिले की विकासनगर और त्यूणी तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
- 28 अगस्त को देहरादून जिले के चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश तहसील और हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील की भर्ती होगी।
- 29 अगस्त को हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर और भगवानपुर तहसील के युवाओं की भर्ती आयोजित की जाएगी।
- 30 और 31 अगस्त की तिथि को आरक्षित किया गया है।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती रैली :
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास।