Forest fire in Pauri Garhwal: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आग ने हाहाकार मचाया हुआ है। जंगलों में आग इस कदर फैली हुई है कि आग को बुझाने के लिए अब वायु सेना भी मैदान में उतर चुकी है। पौड़ी जिले में अब तक 150 से ज्यादा वनाग्नि घटनाएं दर्ज की जा चुकी है। जिससे 100 हेक्टेयर से ज्यादा का जंगल और लाखों रुपए की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है। वनाग्नि के कारण आसमान में छाए धुंध से हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने में दिक्कतें हो रही है। वनकर्मी, फायर वाचर समेत क्यूआरटी वनाग्नि को काबू में करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ। आशीष चैहान के निर्देश पर पौड़ी जिले में वनाग्नि को बुझाने के लिए वायुसेना की ओर से चलाया जा रहा ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है। ऑपरेशन के तहत वायुसेना ने एमआई-17 की मदद से आज पौड़ी के अदवाणी में आग बुझाने का काम किया। इससे पहले सोमवार को एयर फोर्स का एमआई-17 हेलीकॉप्टर श्रीनगर के समीप कोटेश्वर हेलीपेड में उतरा। हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा झील से बांबी बैकेट में पानी भरकर डोभ श्रीकोट में आग बुझाने का कार्य किया। पहले दिन हेलीकॉप्टर ने दो राउंड में लगभग पांच हजार लीटर पानी का छिड़काव किया। वहीं आज मंगलवार दोपहर बाद भी एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर के समीप कोटेश्वर हेलीपेड से उड़ान भरकर अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में पानी भरकर आदवानी के जंगलों और आस–पास के प्रभावित क्षेत्र में आग बुझाने का कार्य किया किया। दूसरे दिन हेलीकॉप्टर ने 5 राउंड लगाकर वनाग्नि प्रभावित क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया।

पौड़ी जिले में आज 5 बड़ी वनाग्नि की घटनाएं घटी है। जिसमें अदवाणी का रिजर्व फॉरेस्ट, खिर्सू का जंगल और पाबौ का जंगल समेत अन्य क्षेत्र में जंगल धू-धू कर जले। कंडोलिया में जंगल की आग बेकाबू हो होकर आस पास के घरों तक पहुंच गई। जिस पर वन विभाग ओर फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुस्किल से काबू पाया है। इसके साथ ही कंडोलिया से बुआखाल जाने वाली रोड पर नागदेव मंदिर के पास रोड के किनारे मशरूम प्लांट के पास जंगल में आग लग गई। जिसे समय रहते बुझा लिया गया।

मंगलवार को दोपहर बाद चंदोला राई व बैंग्वाड़ी गांव के जंगलों में लग गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर बाद ग्रामसभा चंदोला राई व बैंग्वाड़ी गांव के जंगलों में आग लग गई। जिससे चारो ओर धुंआ फैल गया। आग लगने से यहां से जाने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया कि जिस जगह पर आग लगी है वहां से जूनियर हाईस्कूल व प्राइमरी स्कूल बैंग्वाड़ी भी यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित है। पौड़ी श्रीनगर मोटरमार्ग से सटे जंगलों में लगी आग को फायर ब्रिगेड के द्वारा बुझाया गया। जबकि पौड़ी के निकट अदवानी के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकाप्टर की सहायता ली गई। बांझ के पेड़ों से भरे अदवानी के जंगलों में हेलीकाप्टर को कई राउंड के प्रयास के बाद कुछ हद तक आग पर काबू पाने में सफलता मिल पाई।

डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन, पुलिस विभाग, वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के कार्मिक मौजूद थे।

उत्तराखंड में जल रहे जंगल, सीएम चुनाव प्रचार में बिजी, सरकार को फिक्र नहीं: गणेश गोदियाल

कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के नेता गहरी नींद में हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री अन्य राज्यों में जाकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं। जबकि, उनकी पीठ पीछे उत्तराखंड के जंगल जलकर खाक हो रहे हैं, जिनकी उन्हें कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जो पर्यावरण है, वो लगातार दूषित हो रहा जा रहा है। उसमें सरकार की ओर से कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाया जा सके।

गोदियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड का हर गांव वनाग्नि की चपेट में है, जो काम अब किए जा रहे हैं, वो काम फायर सीजन शुरू होते ही किए जाने चाहिए थे, लेकिन अब तो जंगल जल कर खाक हो चुके हैं। अब सरकार एक्शन में आने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर मंत्री इस समय प्रदेश से बाहर चुनाव प्रचार में व्यस्त है। ऐसे में कैसे जंगल की आग पर काबू पाया जा सकेगा? ये तो भगवान भरोसे ही है।

गणेश गोदियाल ने आगे कहा कि सरकार भी इंतजार कर रही है कि कब बारिश आए और कब खुद ही आग बुझ जाए। अगर सरकार की मंशा साफ होती तो वन विभाग से लेकर जिला प्रशासन पहले से ही तमाम उपकरणों के साथ आग पर काबू पा सकता था, लेकिन कोई भी वनाग्नि को लेकर गंभीर नहीं था।

सीएम धामी ने रद्द किए अपने सभी चुनावी कार्यक्रम, कल करेंगे हाईलेवल मीटिंग 

उत्तराखंड में वनाग्नि के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। मंगलवार शाम तक मुख्यमंत्री तेलंगाना से देहरादून पहुंच जाएंगे। बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय में सीएम धामी वनाग्नि को लेकर अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक करेगे।