सतपुली: पौड़ी गढ़वाल मे विकास खंड एकेश्वर के नौगांवखाल स्थित रिसोर्ट में हुए कार्यक्रम में तीरथ सिंह रावत “राही” की लिखित चौंदकोट पुस्तक का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथि प्रकाश थपलियाल, योगेश पांथरी वरिष्ठ साहित्यकार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सतीश मुंडेपी, उपाध्यक्ष चौंदकोट वेलफेयर सोसायटी, सुरेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख, अनिल पोखरियाल राष्ट्रीय महासचिव मानव अधिकार संगठन उदय रावत के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस मौके पर लेखक तीरथ सिंह राही ने अपनी पुस्तक के कुछ लेखों में प्रकाश डालते हुए चौंदकोट के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि चौंदकोट ने बहुत से आयाम स्थापित किये हैं। जिसमे बस्युर, बंठोली, हलुनी आदि ग्रामो और उनके ग्रामीणों के वीरों के इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रकाश थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि चौंदकोट आधुनिकता में अपना अस्तित्व खो रहा है। वहीँ सुरेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा ने अपने सम्बोधन में चौंदकोट को नया आयाम देने की बात कही।
इस मौके पर तनु पन्त नूतन, पूनम कैंतुरा, रामश्वरूप धस्माना, योगेश पांथरी, जयकृत सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, संजय बुडाकोटी, मनीष खुगशाल, डब्बल मियाँ, अरविंद निराला, मुकेश पांथरी अध्यक्ष चौंदकोट युवा संगठन, सुधीर सुंदरियाल फील गुड प्रदीप बडोला सहित अनेक गण्यमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में खेती और उत्पदों को बचाने के लिए ग्रामीणों एवं बुद्धिजिवियों का संघर्ष