chamola

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड़ की शिक्षिका संगीता फरासी को बीडीसी की बैठक मे विकासखण्ड खिर्सू के सभागार मे ब्लौक प्रमुख श्रीमती सुषमा नेगी ने आदर्श उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया।

इस अवसर पर ब्लौक प्रमुख सुषमा नेगी ने शिक्षक चमोला को सम्मानित करते हुये कहा कि चमोला विगत कई वर्षो से निरन्तर अपने अध्यापन कार्य के अतिरिक्त भावी पीढी का मार्ग दर्शन करने के लिये अपने निजी खर्चे पर बाल प्रतिभा सम्मान समारोह, बाल कवि सम्मेवन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बृक्षारोपण, नशा उन्मूलन, आदि विषयो पर संगोष्ठी का आयोजन करने के साथ  ही प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन  भी कर रहे हैं। इन कार्यो के आधार पर इन्हें अखिल भारतीय संस्थाओ द्वारा इन्हे अनेको सम्मानोपाधियो से  सम्मानित किया जा चुका है। इनकी इस तरह की पहल से  विकासखण्ड खिर्सू का नाम रोशन हुआ है।

वहीँ प्राथमिक विद्यालय गहड़ मे कार्यरत शिक्षिका संगीता फरासी भी शिक्षा के क्षेत्र मे बेहत्तर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि इस तरह के शिक्षको को सम्मानित करके उन्हे प्रोत्साहित किया जाय जिससे अन्य शिक्षक भी इनसे प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर ब्लौक खिर्सू क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न गांवों के प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:

शिक्षक अखिलेश चमोला बने पौड़ी जनपद के नशा उन्मूलन प्रभारी