hindi sevi samman

श्रीनगर गढ़वाल: राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित, राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी में हिंदी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को गुरू फाउन्डेशन शास्त्री नगर रोहतक द्वारा हिन्दी सेवी सम्मान 2022से सम्मानित किया गया। चमोला को यह सम्मान हिन्दी दिवस पखवाड़े के अवसर पर दिया गया।

संस्था के संयोजक डॉ विकास ने चमोला को सम्मानित करते हुए कहा कि उत्तराखंड से अखिलेश चन्द्र चमोला इस तरह के शिक्षक हैं जो अपने अध्यापन कार्य करने के साथ छात्र छात्राओं के लिए बहुउपयोगी प्रेरणा दायिनी साहित्य के सृजन का कार्य कर रहे हैं। इस तरह के साहित्य से भावी पीढ़ी का सफलतापूर्वक मार्ग दर्शन करने के साथ ही हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार में भी वृद्धि हुई है। चमोला ने हिंदी सेवी सम्मान मिलने पर संस्था का आभार व्यक्त किया।