weather alert

Uttarakhand Weather: पिछले कुछ दिनों से लग रहा था कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अब ठंड लगभग खत्म हो चुकी है। परन्तु एक बार फिर से मौसम में करवट ली है। दरसल पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अधिकतर राज्यों का मौसम बदल गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में देश के अधिकतर राज्यों में बारिश होने वाली है। साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम के बदलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस बार राज्य में बारिश और बर्फबारी बेहद कम देखने को मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर प्रदेशवासियों को अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के पांच जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कई जगह पर भारी बर्फबारी हो सकती है। इन जिलों में करीब 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है। वहीँ चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में रविवार शाम हुई हल्की बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक भारी बर्फबारी की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस पूरे सप्ताह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इसके अलावा 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा में, 19 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 फरवरी के बीच और उत्तरी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।