Alka Rawat became lieutenant in the army

Srinagar News: विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम सभा बागवान की अलका रावत भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन पास कर मिलिट्री ऑफिसर बनी हैं। अलका भारतीय सेना के मेडिकल नर्सिंग विंग में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुई हैं। बीते 14 जून को पूणे में हुई पासिंग आउट परेड के बाद वह भारतीय सेना का हिस्सा बनीं। अलका अभी कमान अस्पताल दक्षिणी कमान पुणे में अपनी सेवाएं दे रही हैं। अलका के सेना में ऑफिसर बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

अलका के पिता हरि सिंह रावत भी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं। वह 7वीं गढ़वाल राइफल से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वे दिल्ली गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी कर रहे हैं। हरि सिंह रावत ने बताया वे खुद सेना का हिस्सा रहे इसलिए उन्होंने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाया। उन्होंने बताया कि अलका ने पंजाब गुरूदासपुर में पहली कक्षा पढ़ने के बाद आर्मी स्कूल रायवाला से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद अलका ने वर्ष 2018 से स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय देहरादून से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए आवेदन किया। जिसके बाद 4 अप्रैल को अलका को आर्मी बेस अस्पताल दिल्ली इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। मेरिट में स्थान पाने के बाद 2 जून को ज्वाइंनिंग लेटर मिलने के बाद 14 जून को पूणे में पीओपी आयोजित की गई। अलका अभी कमान अस्पताल दक्षिणी कमना पूर्ण में अपनी सेवाएं दे रही है।

अलका की मां कांति देवी ने कहा बेटी के सेना में अफसर बनने के बाद से ही बधाई देने वालों का तांता लगा है। अलका का छोटा भाई 12वीं पास करने के बाद सेना में जाने की तैयारी कर रहा है। अलका का इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हर कोई अलका को बधाई दे रहा है। अलका रावत की उपलब्धि पर अलका की दादी विश्म्बरी देवी, ग्राम प्रधान बागवान नरेश प्रसाद कोठियाल, प्रवीण रावत, नरेंद्र रावत, शूरवीर सिंह रावत, सते सिंह रावत, अभिषेक रावत, विक्रम सिंह रावत आदि ने खुशी जाहिर की है।