देहरादून: उत्तराखंड में रोडवेज बसों में सफर करना अब महंगा हो गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने शनिवार मध्य रात्रि से पहाड़ से लेकर मैदान तक वॉल्वो, एसी, जनरथ व साधारण बस सहित सभी रोजवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है।
राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के अनुसार रोडवेज की साधारण बसों में मैदानी क्षेत्र में यात्रियों को 1.26 रुपये प्रति किलोमीटर और पर्वतीय क्षेत्रों में 1.80 रुपये प्रति किलोमीटर से ज्यादा किराया देना होगा। एसी औऱ जनरथ में मैदानी क्षेत्रों में 1.57 रुपये, पर्वतीय क्षेत्र में 2.25 रुपये प्रति किमी की दर से किराया बढ़ाया गया है। वहीं एसी 2X2 में मैदानी क्षेत्रों में 2.39 रुपये और पर्वतीय क्षेत्र में 3.42 रुपये प्रति किमी की दर से किराया देना होगा। इसके अलावा सुपर लग्जरी कोच और वाल्वो बसों में पर्वतीय क्षेत्र में 3.46 रुपये और मैदानी क्षेत्र में भी 3.46 रुपये प्रति किलोमीटर की दर किराया चुकाना पड़ेगा।
रोडवेज बसों का किराया डेढ़ माह में दूसरी बार बढ़ा है। इससे पहले एक जनवरी को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों के किराए में वृद्धि के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी किराया बढ़ाया गया था। वह वृद्धि सिर्फ उत्तर प्रदेश सीमाक्षेत्र में मान्य थी। उस दौरान किराए में वाल्वो बस में प्रति किमी 23 पैसे, एसी बस में 21 पैसे जबकि जनरथ में 13 पैसे व साधारण बस में 10 पैसे प्रति किमी की वृद्धि हुई थी। इसके बाद अब उत्तराखंड ने अपने क्षेत्र में बसों के किराए में वृद्धि की है।
उत्तराखंड की बसों का प्रति सवारी, प्रति किमी किराया
बस | मैदानी मार्ग/ प्रति किमी | पर्वतीय मार्ग/ प्रति किमी |
साधारण | 1.26 रुपये | 1.80 रुपये |
जनरथ | 1.57 रुपये | 2.25 रुपये |
एसी | 2.39 रुपये | 3.42 रुपये |
वाल्वो | 3.46 रुपये | 3.46 रुपये |
दिल्ली-देहरादून के बीच चलने वाली उत्तराखंड परिवहन की बसों का किराया
दिल्ली-देहरादून वाल्वो का किराया | 761 रुपये /प्रति सवारी |
दिल्ली-देहरादून वातानुकूलित बस का किराया | 610 रुपये /प्रति सवारी |
दिल्ली-देहरादून साधारण बस का किराया | 355 रुपये /प्रति सवारी |