government offices and secretariat will open in Uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के बीच सभी सरकारी दफ्तरों को पहले की भांति पूरी तरह से खोलने का आदेश जारी किया है। राज्य में 01 जून से सभी सरकारी ऑफिस आम दिनों की तरह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। वहीँ विधानसभा सचिवालय भी सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक खोला जाएगा।

शुक्रवार को उत्तराखंड के प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार 01 जून 2020 से प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय लॉकडाउन की अवधि से पहले की तरह विभागस्तर पर प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही पांच दिवसीय कार्यालयों यथा राज्य सचिवालय एवं राज्य विधानसभा आदि में प्रात: 9:30 से सांय 6:00 बजे तक खोले जायेंगे। समूह क एवं ख के अधिकारी शत प्रतिशत तथा समूह ग एवं घ की उपस्थिति 50 प्रतिशत सुनिश्चित की जाएगी। शेष शर्तें पिछले शासनादेश (02 मई) के अनुसार यथावत रहेंगी। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के पहले चरण में सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन बाद के चरणों में कुछ राज्यों ने सीमित संख्या में कर्मचारियों को कार्यालय आने के आदेश जारी किए थे।

हालाँकि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आज उत्तराखंड में अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 102 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। जिनमे से अकेले 55 मामले देहरादून जनपद से हैं। जिसके बाद अब प्रदेश के कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 602 पहुँच गई है।