Corona virus covid-19

देहरादून : दुनियाभर में दहशत फ़ैलाने वाले कोरोना वायरस (COVID-19) का खौफ अब भारत में भी हो गया है। दिल्ली, हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस को लेकर सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली और हरियाणा में कोरोना को पहले ही महामारी घोषित कर दिया गया है। दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है।

भारत में अब तक कोरोना के 74 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के एक लाख 28 हजार से ज्यादा मामले पॉजिटिव आ चुके हैं। हालाँकि भारत में अभी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। परन्तु कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने पूरी दुनिया से खुद को अलग कर लिया है। भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया है।