Almora became the overall champion in the state level badminton competition

श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला कैंपस श्रीनगर में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय विद्यालयी शिक्षा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज सफल समापन हो गया। इंडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक चली राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्पोट्स काॅलेज देहरादून समेत 13 जनपदों के कुल 245 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतियोगिता में कुल 307 मैच खेल गये। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 15 अंक हासिल कर अल्मोड़ा जनपद ने ओवर ऑल चैपियनशिप अपने नाम की। जबकि महाराणा प्रताप स्पोट्स काॅलेज देहरादून 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीँ उधमसिंहनगर ने 8 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।

अंडर 14 बालक वर्ग में निकुंज स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून प्रथम, अनूप उधमसिंह नगर द्वितीय एवं दिव्यांश हरिद्वार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग में दीपशिखा पिथौरागढ़ प्रथम, उषा बागेश्वर द्वितीय, एवं जिया बागेश्वर तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 बालक वर्ग में शिवांश टिहरी प्रथम, तरुण पंत देहरादून द्वितीय, भारत सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून तृतीय रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग में सलोनी अल्मोड़ा प्रथम, तनुजा यूएस नगर द्वितीय, ज्योति बागेश्वर तृतीय रहे।

अंडर-19 में शुभम हरिद्वार प्रथम, हिमांशु यूएस नगर द्वितीय, विनीत पाल यूएस नगर तृतीय रहे, अंडर-19 बालिका वर्ग कल्पना अल्मोड़ा प्रथम, अंशिका देहरादून द्वितीय एवं इशिका अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रहे।state level badminton competition

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका में ब्लॉक खेल समन्वयक खिर्सू जयकृत भंडारी, मनीष कोठियाल, डॉ हीरा सिंह बिष्ट और ब्लॉक खिर्सू के समस्त शारीरिक शिक्षक, जनपद पौड़ी के शारीरिक शिक्षक ब्लॉक खिर्सू के सभी प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक रहे।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट खेल निदेशक हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि अर्जुन पवार मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, आमंत्रित अतिथि पुष्पेंद्र पवार, छात्र नेता अर्जुन गुसाईं अध्यक्ष अलकनंदा रोटरी क्लब, मनोज कंडवाल, नवल किशोर जोशी, सुधांशु थपलियाल, डॉ शिवराज सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, जसपाल गुसाई, पूर्व प्रधानाचार्य कृपाल सिंह पटवाल थे।

प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर स्वरूप सिंह मेहरा, प्रधानाचार्य देवलगढ़ अवधेशमणि, प्रधानाचार्य खंडाह, राजेंद्र किमोठी, प्रधानाचार्य स्वीत महेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य दिखोल्यूं, भगत चौहान प्रधानाचार्य सुमाडी, विजयपाल राणा प्रधानाचार्य कठुली, अर्जुन पवार प्रधानाचार्य श्रीकोर्ट गंगानाली, देवेंद्र भंडारी, जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी बलराज गुसाई, रा जू हा शि संघ पौड़ी जिला मंत्री मुकेश काला, प्रधानाचार्य ढामकेश्वर, डॉक्टर विनोद तड़ीयाल ने प्रतियोगिता संचालन में सक्रिय सहयोग दिया। लेखा में प्रधानाचार्य खंडाह राजेंद्र किमोठी के नेतृत्व में शंकर मणि कैंथोला, अंकित नेगी, महावीर भट्ट, दिग्विजय सिंह, कृष्णा, विकास भट्ट, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, कुलानंद, परिमल लिंगवाल, अमित मुयाल ने योगदान दिया। प्रतियोगिता की मुख्य भूमिका में शारीरिक शिक्षक दलबीर सिंह शाह, विवेक कप्रवाण, दीवान रावत, कैलाश शाह, सुनील नेगी, रामेश्वर रावत, मनोज असवाल, विकास पांथरी, मनवीर पवार, पूनम जैन, संध्या गोस्वामी, भास्कर रावत, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, केसर कोठियाल, अंकित नैथानी आदि रहे।

निर्णायक मंडल में डॉक्टर हीरा सिंह बिष्ट, रवि रावत, प्रेम सिंह रावत, कृष्णा रावत, मानस शाह, मनोज जोशी, कमल रावत, अजय पाल, विपिन नौटियाल, सतीश कंडारी, वर्षा कंडारी, रचना सिरस्वाल, मृदुल,  अर्चना खत्री, तरुण राणा, रीना बागड़ी, ईश्वर सिंह, विक्रम कठैत, अवतार सिंह बिष्ट, बबीता रावत आदि थे।

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक चंद्र मोहन रावत एवं राजकीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पौड़ी बलराज गुसाईं संयुक्त रूप से किया। खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत एवं  ब्लॉक खेल समन्वयक जयकृत भंडारी ने प्रतियोगिता संचालन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।