ALMORA BUS ACCIDENT: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस भिकियासैंण-विनायक रोड पर शिलापानी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक दुर्घटना में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस रामनगर के कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (KMOU) लिमिटेड संस्था की बस संख्या यूके 07 पीए 4025 है। बस सोमवार को सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए चली थी। जबकि आज मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी। लेकिन डेढ़ घंटे बाद करीब 8 बजे बस सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 19 यात्री सवार थे।

जोर की आवाज हुई और बस खाई में

जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे बने गड्ढे में बस का टायर चले जाने और इसके बाद अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सीधे 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में घायल युवक ने बताया बस का टायर गड्ढे में गया और उसके बाद जोर की आवाज आई और सीधे गधेरे में गाड़ी जा गिरी। बस के ड्राइवर नवीन चंद तिवारी ने बताया कि गाड़ी का एक साइड का टायर गड्ढे में गया और फिर स्टेयरिंग फेल हो गया। संकरी जगह होने और कोई क्रश बैरियर नहीं होने से बस गधेरे में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में मृतकों की जानकारी

  1. पार्वती देवी पत्नी गोविंद बल्लभ मठपाल (75) निवासी- ग्राम धारवाली, विनायक जमोली।
  2. गोविंद बल्लभ मठपाल (80) निवासी- उपरोक्त।
  3. तारा देवी (50) पत्नी महेश चंद्र निवासी- पाली दौला विनायक भिकियासैंण।
  4. नरेंद्र सिंह सूबेदार (65) पुत्र गोपाल सिंह निवासी- ग्राम जमोली, विनायक भिकियासैंण।
  5. गणेश (20) पुत्र भीम बहादुर निवासी नेपाल
  6. उमेश (18) पुत्र नामालुम निवासी नेपाल
  7. गोविंदी देवी (58) ग्राम घुघुतीं थाना द्वाराहाट

घायलों के नाम

  1. नंदा बल्लभ (50 वर्ष), पुत्र सदानंद निवासी नौबड़ा
  2. राकेश कुमार (55 वर्ष), पुत्र महावीर प्रसाद निवासी जीआईसी द्वाराहाट
  3. नंदी देवी पत्नी देवेंद्र सिंह (40 वर्ष) निवासी नौगाड़
  4. हंसी सती (36 वर्ष) पत्नी राकेश चन्द्र निवासी सिंगोली
  5. मोहित सती (16 वर्ष), निवासी नौघर
  6. बुद्धि बल्लभ भगत (58 वर्ष) निवासी जमोली
  7. हरीश चंद्र (62 वर्ष) निवासी पाली
  8. भूपेंद्र सिंह अधिकारी (64 वर्ष) निवासी जमोली
  9. जितेंद्र रेखाड़ी (37 वर्ष) निवासी चितायनक
  10. नवीन चंद्र (55 वर्ष) पुत्र दुर्गादत्त तिवाड़ी (ड्राइवर)
  11. हिमांशु पालीवाल (17 वर्ष), पुत्र महेश चन्द्र पालियाल
  12. प्रकाश चंद्र (43 वर्ष) पुत्र रामदत्त निवासी चचरोटी, सल्ट