पौड़ी: उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2024-25 का परिणाम गुरवार को जारी कर दिया गया है. जिसमें ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी के छात्रों ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी प्रदेश का सर्वोच्च विद्यालय का रिकार्ड बरकरार रखा। बोर्ड परीक्षा मे पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (10) में आलोक कुकरेती ने 90% के साथ किया प्रदेश टॉप आयुष बलूनी तृतीय प्रियाशु रतूडी पांचवा जबकि अभय ने सातवां स्थान वहीं इण्टर में शौर्य ने प्रदेश मे द्वितीय व दीपाशुं ने नवां स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय का परिणाम शतप्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबन्धक राजेन्द्र जुयाल ने बधाई देते हुए बताया की प्रत्येक वर्ष छात्र हर क्षेत्र मे ऐसी उपलब्धि हासिल करते तो हम जनपद का और हमारा गौरवान्तित महशूस करते हैं।
प्रधानाचार्य अनसूया प्रसाद सुंदरियाल व वरिष्ठ अध्यापक नवीन जुयाल ने हर्ष व्यक्त हुए कहा कि यहा पर दिन रात सब बहुत मेहनत करते है इतने वर्षों का अनुभव और त्याग का फल आज समाज मे हमारे बच्चे हमेशा दिखाते हैं। आचार्य नवीन ममगाई आदि सभी अध्यापकों ने बच्चों के परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्ति और बताया नवीन जुयाल व अनसूया प्रसाद के नेतृत्व मे हमारी पूरी टीम समर्पित भाव से हमेशा काम करती है और जब भी इस प्रकार मेहन के अनुकूल परिणाम आते हैं तो हमारी और उर्जा बढ जाती है।
इस अवसर पर आचार्य अनूप कुकरेती, ईशान डोभाल, कमलदीप, नीरज, आशीष, अंकित आदि शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी गयी।
विभिन्न क्षेत्रों से अभिभावकों ने प्रसन्नतापूर्वक अभिभावकों का धन्यवाद किया हाई स्कूल में विद्यालय में प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आलोक कुकरेती से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने फोन पर बात कर बधाई दी। उन्होंने विद्यालय के गुरुओं को भी बधाई दी।