car-fell-into-alaknanda-river

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारी देवी मन्दिर के समीप शुक्रवार शाम एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब बीस मीटर नीचे अलकनंदा नदी पर बनी श्रीनगर जलविधुत परियोजना की झील में जा गिरी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जा रही UK11A7751 नंबर की एक ऑल्टो कार धारी देवी (कलियासौड़) के नजदीक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी पर बनी श्रीनगर जलविधुत परियोजना की झील किनारे जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। संयोग से कार के नीचे गिरते वक्त कार में सवार दोनों लोग छिटक कर बाहर गिर गये। जिस कारण दोनों की जान बच गई है। हालाँकि इस दौरान दोनों को चोटें आयी है। दोनो घायलों को उचार हेतु श्रीकोट बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।