Indo Nepal Championship: उत्तराखंड के युवा धावक अमरदीप ने इंडो नेपाल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेपाल पोखरा के नार्बो स्टेडियम में 15 से 18 मई तक आयोजित इंडो नेपाल चैंपियनशिप में रुद्रप्रयाग जिले के कांडी जाबरी निवासी अमरदीप ने 10 किमी की दौड़ मात्र 31 मिनट 10 सेकेंड 96 प्वाइंट में पूरी कर प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही अमरदीप ने नेपाल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है।
इससे पहले अमरदीप ने यूपी प्रयागराज में आयोजित नेशनल गेम्स में 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। अमरदीप ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ कोच पूर्व सैनिक प्रदीप सिंह रावत, नितिन चंद, युवा कोच सचिन भारती को दिया है।
अमरदीप आगामी 26 से 28 मई को दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में भी दस किमी की दौड़ में शामिल होंगे।