“कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में” पंच लाइन से गुजरात के पर्यटन को नई ऊर्जा देने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही उत्तराखंड का प्रचार करते नजर आयेंगे। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अमिताभ बच्चन को उत्तराखंड पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वे जल्दी ही एक रिऐलिटी शो ‘100 डेज इन हेवन’ को होस्ट करेंगे। कई चैनलों पर प्रसारित होने वाले 30 मिनट के इस रियलिटी शो के जरिये अमिताभ देश-दुनिया को उत्तराखंड के अध्यात्म, प्राकृतिक सौंदर्यता और साहसिक पर्यटन से रूबरू कराते नजर आएंगे। शो की 70 फीसदी शूटिंग उत्तराखंड में ही होगी। इस शो की जिम्मेदारी फिल्म निर्माण कंपनी मेसर्स जंपिंग टोमैटो मार्केटिंग को दी गई है। इस कंपनी के साथ उत्तराखंड सरकार ने करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये का करार किया है। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि शो में उत्तराखंड राज्य के पर्यटन का प्रचार होगा। इससे पर्यटन में वृद्धि होने के साथ-साथ रोजगार में भी वृद्धि होगी।
30 मिनट का होगा हर एपिसोड
100 डेज इन हेवन का हर एपिसोड 30 मिनट का होगा। इसकी शुरुआत में ‘पावर्ड बाय गवर्नमेंट ऑफ उत्तराखंड’ प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद उत्तराखंड पर्यटन के 46 से 60 सेकेंड के तीन से पांच बार विज्ञापन आएंगे। उत्तराखंड के वीडियो संग अमिताभ की गरजती आवाज भी सुनाई देगी। अमिताभ बच्चन गुजरात के पर्यटन का भी टीवी पर प्रचार कर चुके हैं। इस प्रचार अभियान में ‘कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में’ पंच लाइन काफी फेमस हुई थी।