देहरादून : सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से देहरादून के जीएमएस मार्ग स्थित वाइसराय ग्रैंड होटल में शनिवार रात आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस उत्तराखंड-2019” का ताज अनन्या बिष्ट के सिर सजा। वहीं विशाखा बियाल 1st रनरअप, राजेश्वरी पोखरियाल 2nd रनरअप, आकांक्षा 3rd रनरअप और अपूर्वा डोभाल 4th रनरअप रही। इस बार खास बात यह रही कि पहली तीनों ही विजेता देहरादून से हैं।
मिस उत्तराखंड-2019 प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों में से पहले राउंड में 14 का चयन किया गया। इसके बाद दूसरे राउंड में 7 प्रतिभागियों के चयन किया गया। जिसके बाद निर्णायक मण्डल ने 5 फाइनलिस्ट का चयन किया। होटल वाइसराय ग्रैंड में शनिवार देर रात जारी किए गए प्रतियोगिता के परिणाम के बाद जजों ने मिस उत्तराखंड 2019 अनन्या बिष्ट को ताज पहनाकर सम्मानित किया।