shiv-singh-negi

सरकार के द्वारा मई 2020 से मार्च 2021 तक प्रत्येक माह एक दिन का वेतन कटौती के आदेश पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त करते हुए इसे मनमाना निर्णय करार दिया है। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री (गढवाल) शिव सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षक सदैव सरकार के हर निर्णय के साथ दृढता से खडे रहे हैं, किन्तु वर्ष भर तक हर माह एक दिन की बेतन कटौती निश्चित रुप से ज्यादती है। शिक्षकों ने कोरोना महामारी के चलते निरंतर बेसहारा लोगों को निजी व्यय से राशन वितरण का कार्य किया है। पीएम केयर्स फंड में भी योगदान करने के साथ ही पूर्व में की गई कटौती और वर्ष भर के डीए को फ्रीज किये जाने को भी स्वीकारा है।

नेगी ने कहा कि सरकार एक ओर तो माननीय विधायकों से बकायदा बेतन कटौती की सहमति ले रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों से संवाद करने की जरूरत भी नहीं समझी जा रही है। सरकार के इस निर्णय से निसंदेह शिक्षकों पर आर्थिक बोझ पडेगा और उन्हें अपने पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु आर्थिक तंगी का सामना करना पडेगा। नेगी ने प्रति माह बेतन कटौती के आदेश को आपत्तिजनक मानते हुए पुनर्विचार करने की मांग की है।