Swajal employees boycott work

पौड़ी गढ़वाल : स्वजल विभाग पौड़ी में कार्यरत स्वजल कर्मियों को विगत 6 माह से वेतन भत्तों का भुगतान नही होने से नाराज स्वजल कर्मचारी संघ पौड़ी ने आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। स्वजल कर्मचरी संघ के जिला अध्यक्ष विजय गैरोला द्वारा अगवत करवाया गया कि कर्मचारियों को बीते 1 मार्च 2020 से अब तक वेतन भत्तों का भुगतान नही किया गया है इस मामले में पूर्व में भी आंदोलन किया गया था तब विभाग के निदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही वेतन भुगतान कर दिए जाएंगे किंतु आज तक वेतन भुगतान न होने के कारण कर्मचरी संघ द्वारा कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है उन्होंने बताया कि जब तक कर्मचारियों को वेतन नही भत्तों का भुगतान नही किया जाता तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा जिला अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में विभागीय कर्मचारियों ने पूर्ण मनोयोग से कार्य किया गया है। विगत 6 माह से वेतन नही मिलने के कारण परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में किसी भी कर्मचरी के साथ कोई घटना घटित होती है। उसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारी की होगी

जगमोहन डांगी