पौड़ी: पशुपालकों के लिये सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत पशुपालन से जुड़ी आवश्यकताओं के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना केंद्र सरकार की पोषित योजना है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत पशुपालकों को अधिकतम 1 लाख 60 हजार रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने समस्त पशुपालकों से अपील की है कि वे किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) हेतु अपने निकटतम राजकीय पशु चिकित्सालय या बैंक से संपर्क करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्ड बनवाने पर ब्याज केवल उतनी राशि पर देना होगा, जितनी राशि का उपयोग किया जाएगा। यदि कोई पशुपालक केवल कुछ हजार रुपये ही निकालता है, तो ब्याज भी केवल उतनी ही राशि पर लगेगा, न कि पूरे 1.60 लाख रुपये पर।
डॉ. शर्मा ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। इसके माध्यम से वे अपनी सुविधा अनुसार राशि का उपयोग कर पशुपालन से संबंधित दैनिक कार्यों को सरल बना सकते हैं।