पौड़ी गढ़वाल: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के तहत गठित महिला समूहों का पशुपालन एवं डेयरी संबंधित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र पौड़ी में संपन्न हुआ। पशुपालन को बढ़ावा देने व महिलाओं की पशुपालन में सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र पौड़ी में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तमलाग, ननकोट, गहड़, मल्ली, गुमाई, ल्वाली, आदि स्थानीय गाँवों के 20 समूहों की 53 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभागियों को डेयरी एवं कुक्कुट पालन (मुर्गीपालन) व्यसाय की व्यवहारिक जानकारी देने के लिए बांजखाल स्थित डांगू ग़ांव के डेयरी फार्म में स्थानीय काश्तकार सुरजीत पटवाल एवं नितिन पटवाल द्वारा डेयरी एवं मुर्गीपालन व्यवसाय की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा पशुपालकों को डेयरी व्यवसाय से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां जैसे गायों की उनन्त नस्ल, उनका रख रखाव, दुग्ध उत्पादक से अन्य उत्पादों का निर्माण तथा उसे सुरक्षित रखने की जानकारी दी गई। साथ ही कुक्कुट पालन की भी तकनीकी जानकारी दी गई।
दल के साथ केन्द्र के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी किशोर सिंह परिहार ने बताया कि एनएलएम महिला समूहों के लाभार्थियों के लिए पिछले चार दिनों से प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र पौड़ी में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। इस अवसर पर दिनेश रावत, केके पांडे, डॉक्टर आलोक खण्डूरी, सेवानिवृत्त कैप्टन नरेन्द्र नेगीं, ग्राम प्रधान पूजा पटवाल, समाजसेवी एवं पीएलबी जगमोहन डांगी, स्वजल के क्षेत्रीय लोडल अधिकारी पूर्ण सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।