Ankita Bhandari body recovered: एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह चीला पावर हाउस बैराज से एक शव बरामद किया है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए पिछले 6 दिनों से लापता अंकिता भंडारी के परिजनों को बुलाया गया। जिस पर अंकिता के पिता और भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी। अंकिता के पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्य सामान है वह अंकिता का ही है। अपनी बेटी को इस हाल में देख पिता टूट गए हैं।
बता दें कि बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की बीते 18 सितंबर को रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपियों का कहना था कि उन्होंने अंकिता को धक्का देकर नहर में फेंक दिया था। अंकिता भंडारी की नहर में तलाश करने के लिए जल विद्युत निगम की ओर से नहर का पानी बंद किया गया था।
आज प्रातः SDRF रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा चीला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। शिनाख्त हेतु अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी है।