पौड़ी: उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लाक की अंकिता ध्यानी ने झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा स्टेडियम में चल रही 26वीं राष्ट्रीय सीनियर फैडरेशन कप एथैलिटस चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। अंकिता के प्रदर्शन पर खिलाडियों के साथ ही खेल विभाग के अधिकारियों ने खुशी जताई है।
प्रभारी जिलाक्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि अंकिता ने झारखंड के रांची में आयोजित अंकिता ध्यानी ने राष्टीय सीनियर फैडरेशन कप में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर थाईलैंड में 12 से 16 जुलाई को होने वाली एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
इससे पूर्व भी अंकिता ने एथैलिटस गेम्स में 5000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेते हुए एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था। अंकिता वर्तमान समय में बैंगलौर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही है। उन्होंने अंकिता के प्रदर्शन पर खुशी जताई है।