ZEAL-2018

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 29 सितंबर से चल रहे वार्षिकोत्सव ZEAL-2018 का कल शानदार समापन हुआ। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आयोजित वार्षिकोत्सव ZEAL का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बेअंत सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। 8 दिनों तक चले वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

क्रिकेट में विजार्ड्स विजयी रहे तथा स्ट्राइकर्स उपविजेता रहे, फुटबॉल में रिबेलियन विजेता तथा फेमस-5 उपविजेता रहे। जबकि टेबल टेनिस एकल में रोहित रावल विजेता एवं ऋषभ उपविजेता रह वहीँ युगल मुकाबले में रोहित और ऋषभ की जोड़ी विजेता तथा पियूष और रसनीत की जोड़ी उपविजेता रही। महिला एकल में हर्षिता काला विजेता एवं डॉ. मधुमिता बिष्ट उपविजेता रही। वहीँ महिला युगल में डॉ. मधुमिता बिष्ट एवं डॉ नीलम विजेता रही। टेनिस के मिक्स युगल में रोहित एवं हर्षिता की जोड़ी विजेता रही। इसके अलावा बैडमिंटन एकल में राहुल बिष्ट विजेता रहे तथा महिला एकल में आयुष्मा पूरी विजेता रही। बैडमिंटन के ही पुरुष युगल में हिमांशु एवं राहुल की जोड़ी विजेता रही। वहीँ महिला युगल में आयुष्मा पूरी एवं रक्षिता विजेता बनी। मिक्सड युगल में राहुल बिष्ट तथा रक्षिता विजेता रहे।painting-competitionZEAL-2018-srinagar

समूह नृत्य में विभूति एवं साथी प्रथम रहे। सोलो नृत्य में अंजली पोखरिया प्रथम तथा युगल नृत्य में अंकित एवं अंजली की जोड़ी प्रथम रही। फेस पेंटिंग में अंशिका प्रथम एवं शैलू अधिकारी द्वितीय स्थान पर रही। मूक अभिनय में नित्या एवं साथी प्रथम रहे। इसके अलावा पोस्टर मेकिंग में अंशिका नेगी प्राथन रही। मेहंदी प्रतियोगिता में अंजलि डसीला प्रथम रही। सोलो सिंगिंग में शाश्वत धर प्रथम तथा सोलो सिंगिंग युगल में चर्चित एवं स्वर्णिमा प्रथम स्थान पर रहें। समूह गान में गौरव एवं साथी प्रथम रहे। “Legalization of Weed and Marijuana” विषय पर अंग्रेजी भाषण में प्रज्ञा चंद प्रथम एवं रिषिता द्वितीय रही। “समय की मांग राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्र विकास” पर हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशु एवं वैशाली प्रथम तथा माही द्वितीय रही। एड-मैड में प्रज्ञा एवं साथी प्रथम, JAM में मनीष एवं साथी प्रथम रहे। हिंदी कविता में अभिलाषा प्रथम एवं राघव द्वितीय रहे। अंग्रेजी कविता में सौरभ बिजल्वाण प्रथम एवं शाश्वत द्वितीय रहे। MR. ZEAL दीपक कोटियाल तथा MS. ZEAL अंशिका नेगी को चुना गया। इस अवसर पर ZEAL में अनेकों स्टॉल लगाए गए थे।

आयोजन समिति में शिक्षक प्रो. दौलत खत्री, प्रो. रविंद्र बिष्ट, प्रो. विमल गुसाईं, एसोसिएट प्रो. दीपा हटवाल, छात्र अनिरुद्ध नेगी, राहुल रौतेला, आशुतोष, छाया बोरा, अंकित कुमार आदि थे। छात्र अनिरुद्ध नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्र-छात्राओं के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। देवभूमि संवाद का भी मानना है कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में सृजनशीलता, सहभागिता, नेतृत्व क्षमता तथा कठिन परिश्रम आदि गुणों का विकास होगा। विशेषकर चिकित्सा क्षेत्र में उत्तराखंड में जिस तरह चिकित्सकों की कमी के कारण कार्यरत चिकित्सकों पर कार्य का अधिक दबाव रहता है। इस तरह के आयोजनों से भावी चिकित्सकों का सर्वांगीण विकास होगा जिससे वे देवभूमि उत्तराखंड की और भी अधिक अच्छी तरह सेवा कर सकेंगे। देवभूमिसंवाद इस आयोजन के लिए संस्था के प्राचार्य, शिक्षकों एवं समस्त एस.आर., जे.आर. एवं छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित करता है। तथा भविष्य हेतु शुभकामनाएं देता है।