Government College Lamgada

अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा (अल्मोड़ा) में मंगलवार को महाविद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जगत सिंह मेहरा एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने अतिथियो के स्वागत हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर छा़त्र/छात्राओं ने कुमॉऊनी, गढवाली, पंजाबी एवं राजस्थानी लोक नृत्य द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही छात्र/छात्राओं द्वारा कविता पाठ भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक एवं विभागीय प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किये गये। पुरातन छात्रसंघ अध्यक्ष नवल रावत एवं सचिव गौरव कपकोटी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया।

मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जगत सिंह मेहरा ने छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप अपनी लोक संस्कृति के साथ-साथ शिक्षा के लिये भी प्रयासरत रहें। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित कर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढने हेतु प्रेरित किया और सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राघ्यापिका डॉ. साधना पन्त, सिद्वार्थ कुमार गौतम, नरेन्द्र प्रसाद आर्या, हेमन्त कुमार बिनवाल एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रेनू जोशी द्वारा किया गया।