coronavirus-covid-19

देहरादून : उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार रात को जारी की गई दूसरी जाँच रिपोर्ट में एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पहली जांच रिपोर्ट में आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया था। वहीँ रात 8 बजे आई दूसरी जाँच रिपोर्ट में में एक 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है। कोरोना संक्रमित शख्स उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर का रहने वाला है। वह कुछ दिन पहले ही पंजाब से लौटा था। 26 दिन बाद ऊधमसिंह नगर में सामने आया कोरोना पॉजिटिव केस, इसके साथ ही अब राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है। जबकि इनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं।