Pakistani-firing-in-RAJOURI

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीस फायर का उलंघन करते हुए LOC पर फायरिंग और घुसपैठ करने की कोशिश में लगा हुआ है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पूरी तरह तबाह कर दिया है। हालाँकि कि इस फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है । शहीद जवान लांस नायक संदीप थापा तीसरी गोरखा राइफल्स में तैनात थे और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले थे। संदीप महज 35 वर्ष की आयु में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।

पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में लांस नायक संदीप थापा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए सेना के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.  जहां उपचार के दौरान वह शहीद हो गये। शहीद जवान संदीप थापा का पार्थिव शरीर रविवार तक उसके पैतृक निवास पहुंचने की संभावना है।

हाल ही में सीमा पर पाकिस्तान के ऐसे ही दुस्साहस का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया था, जिसमें कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने अपने 4 जवानों के मारे जाने की बात कबूल की।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लांसनायक संदीप थापा की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी।