anukriti hatwal topper st theresas school srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: CISCE बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रविवार शाम को जारी हुआ। जिसमे श्रीनगर नगर के सेंट थेरेसा कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा अनुकृति हटवाल ने 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। अनुकृति के पिता डॉ. सूर्यकांत हटवाल श्रीनगर के मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ हैं। तथा माँ डॉ. दीपा हटवाल श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। अनुकृति के दादा जी डॉ. हटवाल भी अपने समय में श्रीनगर के मशहूर डॉक्टर रह चुके हैं। अनुकृति का बड़ा भाई भी MBBS की पढ़ाई कर रहा है। तथा चाचा पूर्णकांत हटवाल इंजीनियर हैं। अनुकृति भी अपने पिता जी एवं दादा जी की तरह ही डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है।

वहीँ साइंस स्ट्रीम में आयुष सेमवाल ने 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और आशुतोष मंमगाई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीँ अकक्षिता मंमगाई तथा सौम्या ने 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा कॉमर्स स्ट्रीम में सानिया खत्री ने 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि हर्षिता पांडे ने 96, तनिष्का रतूड़ी ने 88.75 और हुमाआइरा आफिया ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश द्वितीय, तृतीय और चौथा स्थान प्राप्त किया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार, छात्रों और परिजनों में खुशी की लहर है। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर सोभिता ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रबंधक जोस वर्गिस और प्रधानाचार्य सोभिता ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सिस्टर रोजबिन, एगनैट, मीनाक्षी खंडूड़ी, रीनू बहुगुणा, ज्योति जुगरान, शीला रावत, भरत बिष्ट, विकास घिल्ड़ियाल, नरेश डोभाल, नीलेश थपलियाल, बुद्धिप्रकाश बड़ोनी आदि ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।