aparajita

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली मे अमर उजाला द्वारा आयोजित अपराजिता कार्यकम के अन्तर्गत बालिका शिक्षा पर भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम के आरम्भ में दीप प्रज्वलित कर छात्राओ द्वारा माँ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। अतिथियों के स्वागत एवं अभिनन्दन हेतु स्वागत गान और बालिका शिक्षा पर एक समूहगान प्रस्तुत किया गया। बैज अलंकरण के बाद प्रधानाचार्य विनय किमोठी द्वारा बालिका शिक्षा पर संक्षेप में बताकर अमर उजाला की टीम का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर शिक्षिका पुष्पा डोभाल द्वारा बेटी पर एक कविता  और श्रीमती राश्मि गौड़ द्वारा बालिका शिक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किये गये। विद्यालय की छात्रओं द्वारा कुमांऊनी लोकनृत्य  प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात भाषण प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई।

aparajita

भाषण प्रतियोगिता

1 कु. भावना प्रथम

2 कु. रूबी  द्वितीय

3 कु. सिमरन और शिवानी तृतीय स्था पर रहीं.

कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्या श्रीमती लक्ष्मी देवी, एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती रीना देवी, वीरेन्द्र प्रसाद शर्मा, एआर साहनी, सुरेन्द्र प्रसाद बडोला, सुधीर डंगवाल, मुकेश काला आदि अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कु० भावना द्वारा किया गया। अपराजित्ता कार्यक्रम आयोजन मुकेश काला एवं शिक्षकों द्वारा अमर उजाला टीम के सहयोग से किया गया।

यह भी पढ़ें: