श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की NSS इकाई का सात दिवसीय शिविर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न दुआ. स्वंयसेवियों ने लोक नृत्य एवं लोकगीतों के साथ अपनी प्रस्तुतियों को यादगार बना दिया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. ओके बेलवाल, जिला समन्वयक NSS पौडी गढ़वाल ने स्वंयसेवियों को निस्वार्थ भाव से समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया.

प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार ने स्वंयसेतियों के द्वारा किए गये जनजागरुकता कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सरिता उनियाल ने सभी को शिविर सम्पन्न होने की बधाई दी एवं शिविर में प्राप्त संस्कारों को सदैव सहेजने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर कु. अपूर्वा सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी चुनी गई. एवं उसे पुरस्कृत किया गया.

कु० नेहा ने सुन्दर कविता के माध्यम से सम्पूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा की. प्रिया, काजल, साक्षी, आयुषी, दिव्या, मीनाक्षी ने लोकनृत्यों द्वारा समाँ बाँध दिया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सरिता उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.

.