शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 : उत्तराखंड में हर साल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजा जाता है। इस बार भी शिक्षा निदेशालय की ओर से शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके तहत राजकीय, माध्यमिक, प्रारंभिक सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय, डाइट, संस्कृत शिक्षा में कार्यरत शिक्षक इस पुरस्कार के लिए आगामी 10 जुलाई तक विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए शिक्षक सेवानिवृत्ति से दो साल पहले यानी 58 साल की आयु तक ही आवेदन कर सकते हैं। शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार हर साल प्रारंभिक व माध्यमिक के 13-13 शिक्षकों, संस्कृत शिक्षा के दो शिक्षकों और जिला एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में कार्यरत एक शिक्षक प्रशिक्षक को दिया जाता है।
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 प्रक्रिया
- शिक्षकों द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि (विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि) 10 जुलाई
- जनपद स्तर पर आवेदन जमा करने की तिथि 20 जुलाई
- जनपद स्तरीय समिति की बैठक 25 जुलाई
- जनपद स्तर पर जांच एवं निरीक्षण कार्य 10 अगस्त तक
- मंडल स्तर पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त
- मंडल स्तर से स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन कार्य 5 सितंबर तक
- मंडल द्वारा राज्य स्तर पर आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 10 सितंबर
- राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण/परीक्षण कार्य 20 सितंबर
- निदेशालय द्वारा प्रस्ताव का शासन को प्रेषण 25 सितंबर
- राज्य पुरस्कार की घोषणा 25 अक्टूबर
- पुरस्कार वितरण 9 नवंबर
ज्यादा जानकारी के लिए उत्तराखंड शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://schooleducation.uk.gov.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन देखें हैं। अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2022 नोटिफिकेशन