देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ग के 423 खाली पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इस पदों पर ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई से प्रारम्भ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2021 है। रिक्त पदों में विभिन्न निगमों/ निकायों/ पंचायतों के अंतर्गत, पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291 पद, रेशम विभाग के अंतर्गत, सहकारिता पर्यवेक्षक के 2 पद, उत्तराखंड पर्यावरण सरंक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक के 8 पद व प्रयोगशाला सहायक के 7 पद रिक्त हैं। इसके अलावा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के 9 पद व फोटोग्राफर के 2 पद रिक्त हैं। जबकि उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत वैज्ञानिक सहायक के 5 पद, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के 8 पद खाली हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक 87 पद, पशुपालन विभाग के अंतर्गत स्नातक सहायक 2 पद, संस्कृति निदेशालय के अंतर्गत रसायनविद् का 1 पद, जल संस्थान के अंतर्गत केमिस्ट के 12 पद रिक्त चल रहे हैं।
शैक्षिक योग्यता
उक्त पदों के लिए शैक्षिक योग्यता, साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12 और स्नातक वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18-42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी। साथ ही आवेदन के लिए लिखित परीक्षा मे सामान्य व OBC वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए 45% व SC व ST वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए 35% अंक अनिवार्य होंगे। परीक्षा की चयन प्रक्रिया में सीबीटी परीक्षा (कुल 100 नंबरों की परीक्षा होगी और समय दो घंटे का होगा) इसके अलावा परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के के लिए 300 रुपये वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लिए 150 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए अभार्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
423 विभिन्न पदों के लिए होनी है भर्ती।
- पर्यावरण संरक्षण व नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत :
- वैज्ञानिक सहायक के लिए कुल 5 पद
- अनुश्रवण सहायक के लिए कुल 8 पद
- प्रयोगशाला सहायक के लिए कुल 7 पद
- रेशम विभाग के अंतर्गत सहकारिता पर्यवेक्षक के लिए 2
- विभिन्न निगमों/निकायों/पंचायतो के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के लिए 291 पद
- उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक – 87
- विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत
- प्रयोशाला सहायक – 9
- फोटोग्राफर – 2
- कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट – 8
- संस्कृत निदेशालय के अंतर्गत रसायनविद – 1
- जल संस्थानों के अंतर्गत केमिस्ट – 12
- पशुपालन विभाग के अंतर्गत स्नातक सहायक – 2