Srinagar Municipality during the Corona period

श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा श्रीनगर शाखा द्वारा आज नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के इस कठिन दौर में सभी विभागों, संस्थाओं और संगठनों ने अपनी अपनी भूमिकाओं का बेहतरीन निर्वाहन किया है. इसी प्रकार पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा द्वारा भी लगातार कोविड प्रभावितों की हर सम्भव मदद के साथ-साथ कोरोना वारियर्स का भी आभार व्यक्त किया गया है. इस क्रम मोर्चा द्वारा पहले पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया गया और आज नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम तिवारी के माध्यम से पर्यावरण मित्रों व कर्मचारियों का आभार प्रकट किया गया. साथ ही मोर्चा द्वारा पर्यावरण मित्रों के मास्क व सेनेटाइजर नगरपालिका अध्यक्ष को भेट कर उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया गया. मोर्चे की इस पहल का नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल द्वारा स्वागत किया गया. सरंक्षक श्रीकृष्ण उनियाल के नेतृत्व में महेश गिरि गढ़वाल मण्डल के सयुंक्त सचिव सौरभ नौटियाल, शाखा अध्यक्ष राकेश रावत, महामत्री मनोज भण्डार भण्डारी उपस्थित रहें.

शाखा संरक्षक श्रीनगर गढ़वाल कृष्ण उनियाल व महेश गिरि ने बताया कि उक्त मुहिम आगे भी जारी रहेगी, इससे पूर्व कल रात 8 बजे राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर श्रीनगर गढ़वाल इकाई द्वारा भी कोरोना काल में जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स को एक दीप प्रज्ज्वलित कर श्रृद्धांजलि दी गई. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जसपाल सिंह गुसाईं, श्रीमती पूजा नेगी, ईश्वर सिंह चौहान, कैलाश पुण्डीर, राकेश रावत, मनोज भण्डारी,सौरभ नौटियाल अमित रावत, भानु कुंवर, शिव प्रसाद नौटियाल, सुदेश जुगराण, शंकर कैनथुला, नागेश नौडियाल, गौरी नैथानी आदि पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.