देहरादून : उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनितिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार उत्तराखंड में भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी के अलावा आम आदमी पार्टी भी अपना भाग्य आजमाने की कोशिश में लग गई है। इसीक्रम में आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे हैं। आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया। केजरीवाल ने सबसे पहले राजपुर रोड स्थित एक होटल में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
उसके बाद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी देकर जा रहा हूं।
- हर परिवार को 300 यूनिट फ्री दी जाएगी : दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। दिल्ली में 200 यूनिट फ्री है।
- पुराने बिल माफ किए जाएंगे, नए सिरे से बिल शुरू किए जाएंगे : हमारे कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं। तमाम ऐसे बिजली बिल देखने को मिले जो गलत भेजे जा रहे हैं। लोगचक्कर काट रहे हैं। लिहाजा पुराने बिल माफ किए जाएंगे।
- उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे, कोई पावर कट नहीं लगेगा : दिल्ली में जब मैं सीएम बना तो गर्मियों में 8 घंटे का पावर कट होता था। हमने घर-घर जाकर काम करवाया। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली है।
- उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। खेती की बिजली मुफ्त की जाएगी। आज किसान गरीब है। अगर उसे ये लाभ देंगे तो उसकी जिंदगी आसान होगी।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कलम से ये चार घोषणाएं लागू कर दी जाएगी। केवल 24 घंटे बिजली देने के मामले में 3-4 साल का समय लगेगा। मैं समझता हूं कि आज की इस घोषणा के बाद यहां के लोग खुश होंगे। उत्तराखंड की सरकार घाटे में चल रही है के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि जब हमारी सरकार दिल्ली में बनी थी तो वहां भी घाटे में सरकार चलती थी। आज देश में केवल दिल्ली की सरकार लाभ में है। उत्तराखण्ड जो खुद बिजली बनाता है, उसे इतनी महंगी बिजली क्यों मिलती है, उत्तराखण्ड को मुफ्त बिजली देने का किसी पार्टी ने क्यों नहीं सोचा? टिहरी बांध प्रभावितो को फ्री बिजली का वायदा किया गया था, उन्हें भी नहीं दी गयी।
उत्तराखण्ड जो खुद बिजली बनाता है, उसे इतनी महंगी बिजली क्यों मिलती है, उत्तराखण्ड को मुफ्त बिजली देने का किसी पार्टी ने क्यों नहीं सोचा? टिहरी बांध प्रभावितो को फ्री बिजली का वायदा किया गया था, उन्हें भी नहीं दी गयी। प्रकृति ने उत्तराखंड को सब दिया है, उत्तराखण्ड में नदियां हैं, पहाड़ हैं, यहां के लोग बहुत मेहनती हैं, लेकिन यहां के पार्टियों और नेताओ ने उत्तराखण्ड को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
केजरीवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड में दो पार्टियां है। और चक्की के दो पाटों की तरह इन दोनों पार्टियों के बीच में उत्तराखंड की जनता पिस रही है। दोनों पार्टियों ने आपस में सेटिंग्स कर रखी है। एक साल तुम, एक साल हम। सत्ताधारी पार्टी के पास सीएम ही नहीं है। कहा कि पहली बार ऐसा हुआ होगा जिसके तहत कोई पार्टी अपने ही सीएम को कह रही है कि हमारा सीएम बेकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक महीने से विपक्ष का नेता ही नहीं चुन पा रही है। इन पार्टियों को जनता के विकास से कोई लेना देना नहीं है। लोगों की आमदनी बढ़ नहीं रही, खर्चे बढ़ते जा रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि जल्दी ही उत्तराखंड आऊंगा और आपके सामने उत्तराखंड के सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा। कहा कि आज हमारे देश में दो तरह की शिक्षा है। एक गरीब की और एक पैसे वाले की। यह मुद्दा मेरे दिल के करीब है। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल ऐसे कर दिए कि बड़े-बड़े घर के लोग भी सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले कर रहे हैं।
उत्तराखण्ड जो खुद बिजली बनाता है, उसे इतनी महंगी बिजली क्यों मिलती है, उत्तराखण्ड को मुफ्त बिजली देने का किसी पार्टी ने क्यों नहीं सोचा?
टिहरी बांध प्रभावितो को फ्री बिजली का वायदा किया गया था, उन्हें भी नहीं दी गयी – @ArvindKejriwal#KejriwalKiBijliGuarantee pic.twitter.com/w1zgBddP0Q— Aam Aadmi Party Uttarakhand (@AAPUttarakhand) July 11, 2021
यह भी पढ़ें:
सीएम योगी ने यूपी में नई जनसंख्या नीति का किया ऐलान, कहा बढ़ती आबादी विकास में बाधक