श्रीनगर गढ़वाल: संपर्क विभाग के तत्वाधान में आयोजित समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) विषय पर भाषण प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चडी गांव पौड़ी गढ़वाल के डीएलएड प्रशिक्षुकों के मध्य आयोजित की गयी. जिसमें 82 छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया. इस प्रतियोगिता में डॉक्टर एसपी भारद्वाज, डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर जी एस पुंडीर ,श्रीमती शिवानी रावत ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने समान नागरिक संहिता की पक्ष और विपक्ष में विस्तार से चर्चा की.
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरविंद साहू, द्वितीय स्थान मोहित भट्ट, तृतीय स्थान शालिनी सिंह ने प्राप्त किया. इस अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजक विभाग संपर्क प्रमुख पौड़ी गढ़वाल विनय किमोठी ने इस प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से चर्चा की. साथ ही डाइट चढी गांव पौड़ी के प्रवक्ता डॉक्टर एसपी भारद्वाज, डॉक्टर अरविंद सिंह, डॉक्टर जीएस पुंडीर और शिवानी रावत ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र शंकर सुयाल ने किया.
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को डायट प्राचार्य स्वराज तोमर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी को शुभकामनाएं दी.