श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर के युवा पावर लिफ्टर आर्यन कंडारी ने नॉर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के सब जूनियर वर्ग में एक के बाद एक गोल्ड मेडल जीतकर श्रीनगर सहित पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। 18 दिसंबर को हरिद्वार में संपन्न हुई नॉर्थ इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में आर्यन कंडारी ने सब जूनियर वर्ग में 237.5 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि दूसरा गोल्ड 107.5 किलोग्राम भार उठाकर हासिल किया। दो गोल्ड हासिल करने के बाद आर्यन का चयन इस्तांबुल (तुर्की) में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जहाँ वह इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आर्यन इससे पूर्व गत नवंबर माह में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग डेड लिफ्ट में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
आर्यन कंडारी के पिता वासुदेव कंडारी ने बताया कि आर्यन कंडारी का सपना देश के लिये ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है। आर्यन को इस सफलता के लिए देवभूमिसंवाद की ओर से हार्दिक बधाई तथा इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं।