asgarh-gram-panchayat-ideal

कल्जीखाल :  पौड़ी जनपद के सीडीओ आशीष भट्टगांई, DPRO एमएम खान द्वारा शुक्रवार को कल्जीखाल विकासखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। सीडीओ ने ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के नेम प्लेट व कार्य आवंटन लिस्ट नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ को जल्द सुधार के निर्देश दिए। सीडीओ ने ग्राम पंचयात गिदरासू में एनिमल एंड ह्यूमन कनफ्लिक्ट मशीन का निरीक्षण किया। गिदरासू ग्राम पंचायत में सीडीओ के निरीक्षण में कई कमियां पाई गई। सीडीओ ने अधिकारियों को जल्द सुधार के निर्देश दिए, साथ ही मिलन केंद्र गिदरासू को मरम्मत करने को कहा।

उसके बाद सीडीओ आशीष भट्टगाई ने ग्राम पंचायत असगढ़ का निरीक्षण किया। सीडीओ ने ग्राम पंचायत असगढ़ के विकास कार्यों एवं ग्राम पंचायत की बेहतर स्वच्छता की जमकर सराहना की। निरीक्षण के दौरान पंचायत में चिल्ड्रन पार्क, ठोस एवं तरल अपशिष्ट सेग्रिगेशन सेंटर, शौचालय निर्माण, पंचायत की परिसंपत्तियों का रख-रखाव सहित सभी कार्य सराहनीय मिले। सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर चिल्ड्रन पार्क बनाए जाने का यह जिले में पहला उदाहरण है। उन्होंने कहा कि असगढ़ ग्राम पंचायत जिले में आदर्श पंचायत बनकर उभरेगी। जल्द ही ग्राम पंचायत की अपनी वेबसाइट होगी, जिसमें सभी विकास कार्यों व ग्राम सभा के कार्यों को ऑनलाइन किया जाएगा।asgarh-gram-panchayat-ideal

सीडीओ ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में असगढ़, चुरेड़ गांव व पोखरी तीन गांव शामिल हैं। जिनमें 200 से अधिक परिवार हैं। इन सभी परिवारों के शौचालय एक ही रंग के बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि असगढ़ में पंचायत की परिसंपत्तियों, कार्रवाई, छह समितियों, विकास योजनाओं का रिकॉर्ड बेहतर रुप में रखा गया है। जो अन्य पंचायतों के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने समस्त ग्राम प्राधानो को इसी प्रकार कार्य करने को कहा।asgarh-gram-panchayat-ideal

इस अवसर पर सीडीओ आशीष भट्टगांई के साथ डीपीआरओ एमएम खान, बीडीओ महावीर सिंह, ग्राम प्रधान असगढ़ नीलम देवी, प्रधान गिदरासू शिवानी देवी, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सचिन भट्ट, एडीओ पंचायत नितिन नौटियाल, पूर्व ग्राम प्रधान गिदरासू जगपाल नेगी, वर्तमाम ग्राम प्रधान नीलम नेगी, सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल ब्लॉक के सभी विभागीय अध्यक्ष मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी