देहरादून: राजधानी देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिक खेल समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, डिप्टी कमांडेंट जनरल, होमगार्ड, देहरादून, अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति पेश की। इस दौरान सर्वप्रथम स्कूल के सदनों ने कैप्टन अपूर्व सती के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट के साथ सलामी दी। इसके बाद 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, 4 × 100 मीटर और 4 × 200 मीटर रिले दौड़ के अलावा रस्साकसी आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
मिडिल स्कूल के बालिका वर्ग की दौड़ में कृतिका कुंडलिया और बालक वर्ग में रौनक कुमार को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया । जबकि सीनियर स्कूल बालिका वर्ग में याशिका रावत और बालक वर्ग रुद्रांश बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया। वहीँ अशोक हाउस ने सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट की ट्रॉफी हासिल की। इसके अलावा ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं की ट्रॉफी भी अशोका हाउस के नाम रही।
स्पोर्टस कैप्टन अपूर्व सती ने स्कूल के सभी सदनो का नेतृत्व करने के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग कर 200 मीटर मे प्रथम व 100 मीटर मे द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए गत वर्ष के अपने वर्चस्व को इस साल भी बरकरार रखा।
समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, डिप्टी कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स, अमिताभ श्रीवास्तव ने विजेताओं को बधाई दी और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डीएस मान, संस्थापक प्रिंसिपल एमके मान, निदेशक एचएस मान, निदेशक, वित्त और प्रशासन, सोनिका मान, जूनियर विंग के निदेशक गगनजोत कौर, मेंटर हेमा थपलियाल, प्रधानाचार्य अंबरीश सिंह, उप प्रधानाचार्य दिनेश बर्थवाल आदि मौजूद रहे।