पौड़ी: उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना शैक्षिक भ्रमण योजना 2024 के अंतर्गत चयनित प्राध्यापकों में राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल, पौड़ी गढ़वाल से डॉ. शोभा रावत, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग का चयन हुआ है।

डॉ. शोभा रावत ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक जवाहरलाल नेहरू केंद्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली में प्रस्तावित है। जिसमें विषय विशेषज्ञों एवं विभिन्न विभागों से वार्ता, विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण, शिक्षा के विभिन्न आयामों पर चर्चा, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण इत्यादि शामिल हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के. बी. श्रीवास्तव ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि इस शैक्षिक भ्रमण योजना से प्राध्यापक के साथ-साथ छात्र-छात्राएं एवं संस्थान लाभान्वित होंगे। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुमित बिजल्वान, डॉ. निशा चौहान, डॉ. नीति, शेर सिंह, अली तौफीक, मुकेश एवं नंदकिशोर ने खुशी जाताई। वहीं जनप्रतिनिधियों में ब्लॉक प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, संजय पटवाल, सुनील कुमार स्वामी, विक्रम पटवाल, संतोषी डोभाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री संगठन अध्यक्ष अनुराधा  ममगाई, सुनीता बिष्ट आदि ने भी डॉ शोभा रावत के केंद्रीय विश्व विद्यालय भ्रमण चयन होने पर खुशी जताई।